बिलासपुर: सांस्कृत दीवारी पर मृदंग की गूंज, बडगांव मृदंग कारीगर की दुकान में उमड़ी भीड़
सांस्कृत दीवारी पर्व के आगमन के साथ ही बाज़ारों में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज सुनाई देने लगी मृदंग के कारीगरों की दुकानों पर इन दिनों खरीदारों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है पर्व के दौरान भजन, कीर्तन और पारंपरिक झांकियों में इस्तेमाल होने वाले मृदंग को लेकर लोगों में खास उत्साह है।