बबेरू: बबेरू ललित कला मंच द्वारा कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
Baberu, Banda | Oct 19, 2025 बबेरू कस्बे मे पिछले महीने लवरूद्र ललित कला फाउंडेशन व ललित कला मंच के द्वारा सामान्य ज्ञान ,निबंध, व चित्रकला की प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग पर कराई गई थी। जिसमें स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आज रविवार की दोपहर कस्बे के सिटी पैलेस मैरिज हाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है।