दमोह: कोतवाली थाने में ASP सुजीत सिंह भदौरिया ने दी जानकारी, 3 आरोपियों से ₹350000 की स्मैक बरामद
Damoh, Damoh | Sep 16, 2025 दमोह शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत 3 आरोपियों योगेश घारू, जीतू उर्फ यशवंत ठाकुर एवं गोलू उर्फ सौरभ रजक के पास से 35 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत ₹350000 आंकी गई है। वहीं मंगलवार शाम 5 बजे SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन मे ASP सुजीत सिंह भदौरिया ने सीएसपी एच आर पांडे, कोतवाली TI मनीष कुमार की मौजूदगी में खुलासा कर जानकारी दी।