डूंगरपुर: डूंगरपुर शहर सहित गांवों में शारदीय नवरात्रि की धूम, ऊपरगांव में देर रात तक खनके डांडिये, सुबह यज्ञ किया गया
ऊपरगाव में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे अनुष्ठान व यज्ञ कुंड में आहुतियो का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम दोपहर तक चला। वहीं गुरुवार की रात को भोर तक गरबे खेले गए। इसमें समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपरगाव सरपंच दिनेश चंद्र रोत, और लालगिरी मठाधीश्वर लोगों का ग्रामीणों ने स्वागत किया गया।