महाराजगंज: मैनाहार कटरा में कूड़ा डालने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक पक्ष से चार लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
8 नवंबर शनिवार सुबह 9:00 बजे कूड़ा डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों मे लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले मे एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।