शामगढ़: शामगढ़: अंधविश्वास में जादू-टोना कर 6 माह की बीमार मासूम को गर्म लोहा चिपकाया, बच्ची की मौत
शामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंधविश्वास के चलते तीन टपरी गांव के दुर्गा लाल चंदेल 6 माह की मासूम के नाना के द्वारा बीमार मासूम का इलाज करते हुए, उनके द्वारा अंधविश्वास जादू टोना करते हुए बच्ची को लोहे की गर्म राड बुखार सही करने को लेकर उसके चिपका दी। जिसके कारण मासूम को घाव हो गया इंफेक्शन फैलने से 6 माह की मासूम की मौत हो गई ।पुलिस ने मामला दर्ज किया।