CUSB के प्रोबोनो क्लब एवं टीम स्माइल द्वारा जिला परिवहन कार्यालय, गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा महाअभियान सफलतापूर्वक गुरुवार को सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' थीम पर जनवरी के महीने में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति ने प्रो बोनो क्लब, टीम स्माइल और DTO गया कर्मियों को बधाई दी।