जसवंतनगर: ग्राम निलोई निवासी गर्भवती महिला से मारपीट में चोटें आईं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच
निलोई गांव में मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला को मामूली विवाद के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीटा, जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता श्वेता, जो संजीव कुमार की पत्नी हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहती हैं और मजदूरी करती हैं।