करेरा: करैरा पुलिस ने बाराबंकी, उप्र से अमानत में खयानत किए ₹9 लाख का ट्रैक्टर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
करैरा थाने में 7 अगस्त 2024 को फरियादी मलखान सिंह ने सुनारी चौकी में ट्रेक्टर हेराफेरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसके बाद पुलिस ने 19 नबंवर को लक्ष्मण शर्मा नि.भदाल चौकी राल थाना जैत जिला मथुरा से गिरफ्तार किया और पूछताछ में ट्रेक्टर स्वराज 744 रजिस्ट्रेशन नंबर MP32 ZB 5724 को ग्राम बकसोलिया बाराबंकी उप्र से बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया