पलवल: पलवल में डीजीपी के आदेशों की उड़ी धज्जियां, बस स्टैंड के पास शराब ठेके पर खुलेआम पीते दिखे लोग
Palwal, Palwal | Dec 2, 2025 पलवल में डीजीपी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं और पुलिस प्रशाशन मूकदर्शन बना बैठा है। पलवल में शराब के ठेके पर खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं.ताजा उदाहरण सामने आया पलवल बस स्टैंड चौक के निकट शराब ठेके का जहां नशेड़ियों द्वारा खुलेआम शराब के जाम छलकाए जा रहे हैँ और इन लोगों को पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा जबकी चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है