मधेपुरा: मधेपुरा जिले में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से एक पुलिसकर्मी की मौत
मधेपुरा के भर्राही थाना में डायल 112 पर कार्यरत एक हवलदार की शनिवार की शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के साहेबगंज निवासी मो. मुर्शीद अंसारी (50) के रूप में हुई है। बताया गया कि वे शनिवार की शाम करीब पांच बजे गश्ती वाहन से निकले ही थे कि गाड़ी में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई.