चम्बा: धरवाला उपतहसील के अंतर्गत भदरुणी स्थित राशन के डिपो में लोगों को बांटा जा रहा खराब राशन
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 धरवाला उपतहसील के अंतर्गत भदरुणी स्थित राशन के डिपो में लोगों को खराब राशन का वितरण किया जा रहा है। कुछ तो इस खराब राशन को भी आपदा के इस मुसीबत में ले गए हैं लेकिन कुछ लोगों ने इस खराब राशन को लेने से मना कर दिया है। धरवाला उपतहसील के अंतर्गत मैहला ब्लॉक के अंतर्गत ही यह क्षेत्र पड़ता है।