कलेर: कलेर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ, कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं
Kaler, Arwal | Nov 11, 2025 कलेर प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। कलेर राम कृत उच्च विद्यालय, वरदली बीघा प्राथमिक विद्यालय, पुराकोठी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर है। मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर लोग मतदान कर रहे हैं।