टेहरोली: घुरैया में ग्रामीणों के साहस के बाद पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
थाना टहरौली क्षेत्र के घुरैया में बीते दिनों चोरी करने की फिराक में आए बदमाशों को ग्रामीणों ने साहस दिखा कर पकड़ा था | जिसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था | आज मंगलवार को समय 3 बजे टहरौली पुलिस ने चोरी की घटना का बरामद सामान में सोलर पैनल के साथ के बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया |