इटावा: राहतपुरा कांशीराम कॉलोनी में उधारी के रुपए न लौटाने पर दुकानदार भाइयों ने पति-पत्नी को पीटकर किया घायल, एक हिरासत में
Etawah, Etawah | Sep 14, 2025 सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राहतपुरा कांशीराम कालोनी में रविवार शाम साढ़े 8 बजे मुस्कान पत्नी किट्टू निवासी कांशीराम राहतपूरा कालोनी एवं उसके पति किट्टू पुत्र प्रेम सिंह को मोहल्ले के दुकानदार भाइयों ने उधार लिए रुपए न लौटने पर पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज एक आरोपित को हिरासत में लिया जबकि दूसरा भाग गया।