हरिद्वार: भगतसिंह चौक पर साइकिल सवार को टक्कर मारने वाले कार चालक को ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रानीपुर पुलिस ने भगत सिंह चौक पर साईकिल सवार को टक्कर मारने वाले आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे में धुत था और बुधवार रात को उसने कार से साईकिल सवार को रौंदा था। आरोपी साकेत राठौर जगजीतपुर का रहने वाला है और उसकी कार भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज की गई है। घायल साईकिल सवार को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।