बांके बाज़ार: बांके बाजार में फरार अभियुक्त के घर की कुर्की की गई
बांके बाजार थाना कांड संख्या 112/24, दिनांक 15 सितंबर 2024 के अंतर्गत दर्ज धारा 25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त कुंदन कुमार, पिता दुखन मांझी, ग्राम सिंघपुर नौकाडीह, थाना बांके बाजार, जिला गया के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। कुर्की की यह कार्रवाई माननीय न्यायालय श्री आशीष कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी शेरघाटी के कार्यकाल Gr. 24/