घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने दीरगांव पंचायत के झलकापाट गांव पहुंचे। जहां आदिम जनजाति परिवार की मृतिका सुकरी कोरबा के परिजनों से मुलाकात कर चावल और कंबल का वितरण किया।इसके साथ ही उक्त गांव में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त गांव मे कुल 16 परिवार है। जिनका निवास स्थल दूर दूर स्थित था। शिविर के माध्यम से छूटे हुए लोगों मे से 2 का पेंशन, 1 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।