आलोट: एरवास में खेत की मेढ़ साफ करने को लेकर दो लोगों ने महिला के साथ की मारपीट
Alot, Ratlam | Nov 10, 2025 महिला के खेत एरवास में रविवार शाम पूजा पति कन्हैयालाल निवासी गांधी ग्राम थाना नारायणगढ़ हाल मुकाम जिसका एरवास है के साथ खेत की मेढ़ साफ करने की बात को लेकर अर्जुन पिता मांगू और पीर सिंह पिता कचरू दोनों निवासी एरवास द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट की जिस पर महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, दोनों पर हुआ प्रकरण दर्ज।