हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने राजस्थान में बजाया डंका, आरएएस मेन्स में हासिल की आठवीं रैंक
हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने आरएएस मैन्स परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल कर राजस्थान में परचम लहराया है। दूसरी दफा प्रयास में यह सफलता हासिल की है। प्रथम प्रयास में ६४६ वीं रैंक आई थी। लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली तो फिर से तैयारी करने में जुट गए और आखिरकार अब राजस्थान में आठवीं रैंक हासिल की है। प्रदीप सहारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं।