मनाली: मनालसु नाले में बाढ़ से बाधित हुई मनाली शहर की पेयजल आपूर्ति, जलशक्ति विभाग ने की सहयोग की अपील
Manali, Kullu | Aug 18, 2025 मनालसु नाले में बाढ़ आने के कारण मनाली सहहार में पानी की आपूर्ति फिर से बाधित हो गई है। सोमवार को सात जलशक्ति विभाग ने जन स्वास्थ्य को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को रोक दिया है। अन्यथा योजना का प्लांट अधिक सिल्ट भरने के कारण ब्लॉक भी हो सकता है। जलशक्ति विभाग ने जनता से अपील की है कि सिल्ट की मात्रा घटने तक आपूर्ति बंद रहेगी।