पुपरी: पुपरी विद्युत कार्यालय में विद्युत विपत्र सुधार व अन्य समस्याओं के लिए शिविर का आयोजन
विधुत विपत्र सुधार व अन्य समस्या को लेकर विधुत विभाग द्वारा शनिवार को एक बजे दिन में पुपरी स्थित विधुत कार्यालय परिसर में कार्यपालक विधुत अभियंता नवील अंसारी के देख रेख में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 89 आवेदन दिया गया जिसमें 15 समस्याओं का समाधान ऑन स्पर्ट कर दिया गया। वही शेष 15 दिन में सुधार कर देने की बात कही गई।