बड़गांव: उदयपुर में श्रीनाथजी मंदिर में गोवर्धन पूजा की भव्यता, गौ-क्रीड़ा और भक्ति गीतों से गूंजा नाथद्वारा धाम
आयोजकों ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि दीपोत्सव के साथ श्रीनाथजी मंदिर में मंगलवार को आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर की चरण चौकी में सैकड़ों भक्तों ने गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे ग्वालबालों ने गोमाताओं संग भक्ति भाव से गौ-क्रीड़ा प्रस्तुत की, वहीं कृष्ण भक्ति से जुड़े लोकगीतों ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।