रावतसर: रावतसर पुलिस ने ई मित्र की दुकान में चोरी के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार
रावतसर पुलिस ने ई मित्र की दुकान में चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने 2 अगस्त 2025 रात्रि को चाईया एक ई मित्र की दुकान में चोरी मामले में शिवकुमार उर्फ शिमला पुत्र चंदू राम मेघवाल निवासी रावतसर को गिरफ्तार किया है। थालड़का निवासी प्रदीप मेघवाल ने अज्ञात जनों पर केस चोरी का केस दर्ज करवाया था