डुमरी: डुमरी विधायक जयराम महतो ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद 46 ग्रामीणों, घायलों और उनके परिजनों से भेंट की
Dumri, Giridih | Oct 19, 2025 डुमरी विधायक जयराम महतो ने पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्टेशन में घायल हुए ग्रामीणों एवं उनके परिजनों से 19 अक्टूबर को अपराह्न करीब 3 बजे भेंट की।20 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्टेशन में कुड़मी समुदाय द्वारा आयोजित रेल टेका आंदोलन में पुरुलिया पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को जेल भेज दिया था।विधायक जीवदारू गांव पहुंच ग्रामीणों से मिले।