चानन: चानन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न
चानन क्षेत्र में गुरुवार अपराह्न 6 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान संपन्न हुआ. यहां के कुल 97 बूथों में से 30 बूथों पर पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक तथा शेष 67 बूथों पर अपराह्न 6 बजे तक मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. अर्ध सैनिक बल क्षेत्र में गस्त लगाकर विश्वास का माहौल बना रहे थे.