माडा: माडा मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क पर जानलेवा बना गड्ढ़ा ग्रामीणों ने जगाया विरोध #Jansamasya
जिले के माडा तहसील क्षेत्र के माडा मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क के किनारे 10 फीट का गड्ढा बना हुआ है जिस पर आज ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि सड़क के किनारे 10 फीट से बड़ा गड्ढा बना हुआ जो मुख्य सड़क के टनिंग के पास ही है तेज गति से आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की कई बार उस गड्ढे में हादसे हो चुके