पिछोर: पिछोर नगर के खाद्य गोदाम पर आज किसानों को हुआ खाद्य वितरण, लगभग 2700 बोरियों का वितरण किया गया
पिछोर नगर में स्थित खाद्य गोदाम पर आज गुरुवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे क्षेत्रीय किसानों को हुआ खाद्य वितरण। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान खाद्य गोदाम पर उपस्थित हुए। सभी किसानों को लगभग 2700 बोरियों का हुआ वितरण। इसी दौरान यूरिया खाद्य एवं डीएपी खाद्य दोनों वितरण किए गए और सभी को क्रमबद्ध से खाद्य वितरण कराया गया।