बंजरिया: शनिश्चरा स्थान के पास सड़क पर बने गढ्ढे व उसमें जलजमाव से अस पास के लोगो मे आक्रोश #jansamasya
शनिश्चरा स्थान के पास सड़क पर बने गढ्ढे व उसमें जलजमाव से आस पास के ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार बारह बजे मुखियापति दीपक सिंह व नन्दलाल साह ने कहा कि यदि सड़क को मोटरेबल नही बनाया गया,तो पंचायत के लोग ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। यह सड़क पांच पंचायत के लोगो को एक आपस व मुख्यालय से जोड़ती है। पिछले माह सड़क के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन था।