महोबा: बेलाताल कस्बे में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम
Mahoba, Mahoba | Nov 2, 2025 महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बेलाताल कस्बा निवासी लगभग 60 वर्षीय सुशीला पत्नी शिवलाल अपने खेत जा रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की मौत से परिवार में कोहरा मच गया तो वही सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।