मिल्कीपुर: राजस्व गांव सोनस के व्यक्ति ने कहा, गांव में नहीं हुआ विकास कार्य, स्ट्रीट लाइटें व अच्छी सड़क नहीं
बुधवार अपराह्न 3बजे से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मिल्कीपुर के राजस्व गांव सोनस निवासी आनंद कुमार दूबे का कहना है कि हमारे गांव में स्ट्रीट लाइटे व आवागमन के लिए सड़क नहीं है। अच्छे रस्ते न होने के नाते बच्चे आए दिन विद्यालय नहीं जा पारहे है। पात्र लोगो को शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। आनंद कुमार दूबे के पास कई ग्रामीण खड़े हैं।