भवारना: चांदड बमियाल गांव में पहाड़ी से निकल रहा दूधिया जल पीने के योग्य नहीं, तोरल प्रयोगशाला में की गई जांच
शुक्रवार को जल शक्ति विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की थुरल प्रयोगशाला में जांच के उपरांत सामने आया है कि प्रति 100 मिलीलीटर जल में एक चौथाई बैक्टीरिया है जो जिसे पीने से इंसान बीमार हो सकता है इस बारे में स्थानीय पंचायत को भी विभाग को सूचित कर दिया गया है पंचायत ने एक नोटिस मौके पर लगा दिया है जिसमें पानी को ना पीने की हिदायत दी है।