बेरो: बेड़ों पावर ग्रिड विवाद पर कांग्रेस का महाधरना शुरू
Bero, Ranchi | Nov 17, 2025 बेड़ो में पावर ग्रिड से जुड़े रैयतों को न्याय दिलाने की मांग पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में महाधरना शुरू किया। जमीन अधिग्रहण में मनमानी, 15 साल से CSR फंड के उपयोग में लापरवाही और जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसित विकास योजनाओं पर कोई काम न होने पर नाराजगी जताई गई।