बिहार: जमुनापुर गांव के पास टेंपो में पिकअप गाड़ी की टक्कर, पांच लोग हुए घायल
Bihar, Nalanda | Jun 10, 2025 नूरसराय थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव के पास टेंपो में पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर पांच लोगों में जख्मी। जख्मी में पवन कुमार मीना देवी दौलती देवी उषा देवी और ममता कुमारी है। इस मामले की जानकारी जख्मी ने 12:30 बजे मंगलवार की दोपहर दी जानकारी उन्होंने कहा कि हम लोग नूरसराय से टेंपो पर बैठकर बिहार शरीफ आ रहे थे अचानक जमुनापुर के पास पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दिया