जावरा: बोहरा बाखल में बाइक चोरी करते हुए चोर कमरे में कैद, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 29, 2025 जावरा सोमवार दिनांक 29 सितंबर को बोहरा बाखल निवासी मजहर हुसैन पिता फखरुद्दीन बोहरा ने जावरा शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि बोहरा बाखल में मेरे घर के सामने मेरी बाइक खड़ी थी। रविवार सोमवार की दरमियानी रात एक बाइक पर तीन सवार आए जिसमें से एक ने उतरकर मेरी बाइक चुरा ले गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में 3:40 बजे चोर बाइक ले जाते हुए दिख रहा।