खुंडियां: फकलोह में टेंट हाउस में लगी आग, 80 लाख का नुकसान, परिवार बेघर
रविवार को मिली जानकारी अनुसार फकलोह के वार्ड नंबर-1 में रविवार सुबह टैंट हाउस गोदाम में लगी आग से करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ। टैंट, बिस्तर, कुर्सियां व सजावटी सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग बुझाई। संचालिका समिता चौधरी ने शरारती तत्वों पर शक जताया है। विधायक संजय रत्न ने राहत के निर्देश दिए, पुलिस जांच कर रही है।