लाडपुरा: कोटा में ऑपरेशन गरूडव्यूह के तहत रानपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 40.77 किलो गांजा व महिंद्रा XUV सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
Ladpura, Kota | Nov 26, 2025 ऑपरेशन गरूडव्यूह: थाना रानपुर ने 40.77 किग्रा गांजा बरामद, महिंद्रा XUV व 2 तस्कर गिरफ्तार — कोटा थाना रानपुर की टीम ने ऑपरेशन गरूडव्यूह के तहत दिनांक 26.11.2025 को झालावाड़ से कोटा आने वाले मार्ग पर किए गए नाकाबंदी के दौरान एक सफेद महिंद्रा X.U.V. (रजि. CG-04-KU-0977) को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी के डिक्की-कवर के अंदर तथा ब्रेक-लाइट के पीछे कुल 48 पैकेट में