कायमगंज: गांव अताईपुर कोहना निवासी युवक ने पुरानी रंजिश के चलते साढू को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना में पुरानी रंजिश के चलते पुष्पेंद्र पुत्र विजयपाल की साढू अनुज पुत्र रामकिशन से पुरानी रंजिश चलती है। घायल पुष्पेंद्र ने बताया की साढू अनुज अपने एक अन्य पारिवारिक सदस्य प्रांशु के साथ आया और उसने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर अनुज धमकी देते हुए फरार हो गया।