ईसागढ़: ईसागढ़ का नाम हनुमानगढ़ करने की मांग तेज, विधायक और कार्यकर्ता सक्रिय
लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ईसागढ़ का नाम बदलकर हनुमानगढ़ किए जाने की मांग उठा रहे हैं। चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को पत्र लिखकर नाम परिवर्तन का अनुरोध किया है। सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा द्वारा मांग पत्र जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी को भी सौंपा ।