हथुआ: धनतेरस व दिवाली पर हथुआ बाजार में उमड़ी भीड़, जाम से खरीददारों को हुई परेशानी
रविवार की संध्या लगभग 6 बजे धनतेरस और दिवाली की खरीदारी को लेकर हथुआ बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि बाजार की मुख्य सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। स्वर्णाभूषण, बर्तन, कपड़े और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं।