उदवंत नगर: जीरो माइल में बागी मुकेश यादव का शक्ति प्रदर्शन, बोले- अब जनता ही मेरी पार्टी और सिंबल, राजद को उखाड़ने का है संदेश
जीरो माइल स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राजद से बागी नेता मुकेश यादव ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से उनका हौसला कमजोर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा हम संदेश की जनता के भरोसे मैदान में हैं। अब जनता ही हमारी पार्टी है, जनता ही हमारा सिंबल।जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की।