हातोद: हातोद सड़क पर सोयाबीन सुखाने पर पड़ोसियों ने युवक के साथ की मारपीट
Hatod, Indore | Sep 26, 2025 हातोद थाना क्षेत्र के नौगांव में सड़क पर सोयाबीन सुखाने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया इस दौरान युवक के साथ मारपीट की गई हातोद पुलिस में शुक्रवार 4:00 बजे बताया कि घटना शुक्रवार 2:00 की है जहां सोयाबीन सुखाने की बात को लेकर कृष्ण और गोकुल ने फरियादी धर्मेंद्र के साथ मारपीट की है वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रहीहै