बेनीपुर: शिविर में दो मामलों का हुआ निष्पादन
बहेड़ा थाना पर शनिवार को आयोजित भूमि विवाद निष्पादन के शिविर दो मामले का निबटारा किया गया। सीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि शिविर में दो मामले आए दोनों का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के मामले को सुना गया तथा मामले का निपटारा हुआ।