खतौली: खतौली के भूड़ इलाके में सिचाई विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, रजबाहा टूटने से पानी कॉलोनी में पहुंचा
खतौली के भूड़ इलाके मे बुधवार दोपहर तीन बजें फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, आपको बताते चले सिचाई विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई हैँ, रजबाहा टूटने पर जल आबादी की कॉलोनी मे पानी फ़ैल गया जिसके चलते आस पास के लोगो मे गुस्सा आरोप हैँ की कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं।