देवला में राव जी पिता बद्दा निवासी देवला के साथ गांव के ही अरुण पिता शांतिलाल और शांतिलाल पिता बददा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर राव जी द्वारा रावटी थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई,रावजी की रिपोर्ट पर रावटी पुलिस द्वारा दोनों पर किया प्रकरण दर्ज।