गोपालगंज: शहर के हजियापुर मोड़ पर छठवर्ती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाट पर उमड़ी भीड़
गोपालगंज शहर के हजियापुर मोड पर छठवृत्ति महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को सोमवार की शाम 5 बजे छठ घाट से अर्घ दिया है। वहीं इस दौरान छठ घाट पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आई। वह इस दौरान छठ घाट पर पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। छठव्रती महिलाओं को अर्क देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर पानी में ब्रैकेटिंग भी किया गया था।