बेगुं: बेगू नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में विधायक धाकड़ ने सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा की
बेगू नगर में आयोजित किए गए शहरी सेवा शिविर में पहुंचे बेगू विधायक डॉक्टर धाकड़ ने सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की शनिवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी। बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने नगर पालिका के नेहरू गार्डन में आयोजित किए गए शिविर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को नामांतरण,प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त एवं मकान के पट्टे दिए।