टेढ़ागाछ: टेढ़ागाछ प्रखंड में खजूरबाड़ी से चिल्हनियां पंचायत को जोड़ने वाली पुरन्धा गांव की सड़क ध्वस्त, आवागमन बाधित
टेढ़ागाछ प्रखंड में खजूरबाड़ी से चिल्हनियां पंचायत को जोड़ने वाली पुरन्धा गांव के वार्ड संख्या-04 के पास की सड़क वर्ष 2017 की विनाशकारी बाढ़ में पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से सड़क का बड़ा हिस्सा कट गया जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।इस संबंध में क्षेत्र के जेई जितेंद्र कुमार ने सोमवार को दोपहर के लगभग 2 बजे बताया कि ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है।