नईसराय: पंचबावड़ी गांव में 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने जांच शुरू की
नई सराय थाना क्षेत्र के पचबावड़ी गांव निवासी एक महिला ने रविवार तड़के चार से पांच बजे के बीच फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचबावड़ी निवासी 24 वर्षीय मनीषा जाटव ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।