नादौन–कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भड़ोली के समीप रविवार शाम हुए हादसे में स्कूटी सवार सन्नी चौधरी (34) की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और चालक की गिरफ्तारी की मांग की। करीब 40 मिनट बाद पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप से जाम खुलवाया गया। डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक पकड़ लिया गया है।